* जिनको हाई बीपी (रक्तचाप ) उनके लिए दवाइयों से
बचने के लिए एक सुंदर, सफल उपाय खर्च भी खास नही और
फायदा पक्का ।
* हाई बीपी के जो भी बीमार हो या मरीज हो उनके लिए ये
आशीर्वाद रूप है .
* बस पहले दिन एक दाना किसमिस रात को गुलाबजल मे
भीगा दी और सुबह चबा के खा ली, गुलाबजल उतना जितने
मे किसमिस भीग जाए...
दूसरे दिन दो किसमिस के दाने ...
तीसरे दिन तीन ...
चौथे दिन चार ...
पाचवे दिन पाँच...
तो छटे दिन छे..
ऐसे 21 दाने तक चले जाओ....
फिर क्या करें 10-15 दिन ये प्रयोग बंद करें.
अब वापस आना है ....
फिर से 21 दाने तक..
कोर्स शुरू करे जैसे पहले किया था
ऐसे 1-2 कोर्स करें आपकी हाई बीपी चली जाएगी
गुलाबजल बाजारू न हो ध्यान रखे घर में ही बना ले ।
गुलाब के पत्तों को पानी मे उबाल कर उसकी भाप जमा कर
ले ।
और भी ये करे ....छोटी उंगली के नीचे की रेखा से ऊपर
दबाने पे हृदय प्रॉब्लम में अद्भुत लाभ होता है
* हृदयामृत वती ले सकते हैं २-२ गोली सुबह शाम
* किसी भी तरह के हृदय रोगों के लिए लोकी का जूस
बहुत ही जादा लाभकारी होता है लोकी के २०० एम् एल
जूस में तुलसी व पुदीना के ७-७ पत्ते व २-३ कलि मिर्च
मिला के पिए बहुत लाभ होगा
* अर्जुनारिस्ट को खाना खाने के बाद ४-४ चमचा ले
सकते हैं.
बचने के लिए एक सुंदर, सफल उपाय खर्च भी खास नही और
फायदा पक्का ।
* हाई बीपी के जो भी बीमार हो या मरीज हो उनके लिए ये
आशीर्वाद रूप है .
* बस पहले दिन एक दाना किसमिस रात को गुलाबजल मे
भीगा दी और सुबह चबा के खा ली, गुलाबजल उतना जितने
मे किसमिस भीग जाए...
दूसरे दिन दो किसमिस के दाने ...
तीसरे दिन तीन ...
चौथे दिन चार ...
पाचवे दिन पाँच...
तो छटे दिन छे..
ऐसे 21 दाने तक चले जाओ....
फिर क्या करें 10-15 दिन ये प्रयोग बंद करें.
अब वापस आना है ....
फिर से 21 दाने तक..
कोर्स शुरू करे जैसे पहले किया था
ऐसे 1-2 कोर्स करें आपकी हाई बीपी चली जाएगी
गुलाबजल बाजारू न हो ध्यान रखे घर में ही बना ले ।
गुलाब के पत्तों को पानी मे उबाल कर उसकी भाप जमा कर
ले ।
और भी ये करे ....छोटी उंगली के नीचे की रेखा से ऊपर
दबाने पे हृदय प्रॉब्लम में अद्भुत लाभ होता है
* हृदयामृत वती ले सकते हैं २-२ गोली सुबह शाम
* किसी भी तरह के हृदय रोगों के लिए लोकी का जूस
बहुत ही जादा लाभकारी होता है लोकी के २०० एम् एल
जूस में तुलसी व पुदीना के ७-७ पत्ते व २-३ कलि मिर्च
मिला के पिए बहुत लाभ होगा
* अर्जुनारिस्ट को खाना खाने के बाद ४-४ चमचा ले
सकते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें