बुधवार, 21 जनवरी 2015

ऐसे खाएं त्रिफला तो कभी चश्मा नहीं चढ़ेगा और बाल भी सफेद नहीं होंगे

कमजोरी के कारण शरीर बीमारियों का शिकार हो जाता है।
लेकिन यदि हम थोड़ी सी सावधानी बरतकर और आयुर्वेद
को अपनाए तो अपने स्वास्थ्य की सही तरह से देखभाल कर
ही पाएंगे। साथ ही शरीर का कायाकल्प भी करने में
आसानी होगी। त्रिफला ऐसी ही आयुर्वेदिक औषधी है
जो शरीर का कायाकल्प कर सकती है। त्रिफला के सेवन से बहुत
फायदे हैं। स्वस्थ रहने के लिए त्रिफला चूर्ण महत्वपूर्ण है।
त्रिफला सिर्फ कब्ज दूर करने ही नहीं बल्कि कमजोर शरीर
को एनर्जी देने में भी प्रयोग हो सकता है।
विधि- सूखा देसी आंवला, बड़ी हर्रे व बहेड़ा लेकर गुठली निकाल
दें। तीनों समभाग मिलाकर महीन पीस लें। कपड़छान कर कांच
की शीशी में भरकर रखें।
- त्रिफला के नियमित सेवन से कमजोरी दूर होती है।
- त्रिफला के नियमित सेवन से लंबे समय तक रोगों से दूर
रहा जा सकता है।
- त्रिफला और इसका चूर्ण तीनों दोषों यानी वात,पित्त व कफ
को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
- बालों के खराब होने और समय से पूर्व सफेद होने से
भी त्रिफला के सेवन से बचा जा सकता है।
- गाय व शहद के मिश्रण में (घी अधिक व शहद कम) के साथ
त्रिफला चूर्ण का सेवन आंखों के लिए वरदानस्वरूप है। संयम के साथ
इसका नियमित प्रयोग करने से आंखों के सारे रोग दूर हो जाते हैं।
बुढ़ापे तक चश्मा नहीं लगेगा।
-त्रिफला के काढ़े से घाव धोने से एलोपैथिक एंटिसेप्टिक
की आवश्यकता नहीं रहती। घाव जल्दी भर जाता है।
- त्रिफला के गुनगुने काढ़े में शहद मिलाकर पीने से मोटापा कम
होता है।
- रात को गुनगुने पानी के साथ त्रिफला लेने से कब्जियत
नहीं रहती।
- सुबह के समय तरोताजा होकर खाली पेट ताजे पानी के साथ
त्रिफला का सेवन करें और इसके बाद एक घंटे तक पानी के
अलावा कुछ ना लें।
- मौसम को ध्यान में रखकर त्रिफला के साथ गुड़, सैंधा नमक,
देशी खांड, सौंठ का चूर्ण, पीपल छोटी का चूर्ण, शहद
इत्यादि मिलाकर सेवन कर सकते हैं।
नेत्र सुरक्षा के लिए शरद पूर्णिमा का प्रयोग
वर्षभर आंखें स्वस्थ रहे, इसके लिए शरद पूनम (१८ अक्तूबर २०१३)
की रात को चन्द्रमा की चांदनी में एक सुई में धागा पिरोने
का प्रयास करें । कोई अन्य प्रकाश नहीं होना चाहिए ।

कोई टिप्पणी नहीं: