शनिवार, 17 जनवरी 2015

क्या आपके मुँह मेँ छाले या अल्सर होते है?

क्या आपके मुँह मेँ
छाले या अल्सर होते
है?
क्योकी हमारे पास
है इसके
लिए सबसे सरल
और रामबाण ईलाज है जो सभी के घरोँ मेँ
उपलब्ध हैँ।
100% सफल नुस्खा
जोँ मात्र 12 घंटोँ मेँ
अपना परिणाम बता
देगा।
Ayurvedic Tips (आयुर्वेदिक नुस्खेँ)
नुस्खा-
8-10 गेहूँ की बालियाँ
(wheat seeds)
रात को सोते वक्त
पहले एक गिलास
पानी पीये फिर इन
बालियोँ को अपने
दाँतोँ से सिर्फ इतना
चबाएँ की बालियाँ
दलियेँ कि तरह मोटेँ
टूकड़ोँ मेँ बदल
जाए इनकोँ बिना
निगलेँ रात भर मुहँ
मेँ रखे सुबह जो
चमत्कार होगा उसका
परिणाम खुद देखेँ।
अगर छालेँ या अल्सर ज्यादा हो तो इस
प्रकिया को 2 से 3
दिन तक दोहराये।

कोई टिप्पणी नहीं: