शुक्रवार, 19 दिसंबर 2014

आग से जल-जाने पर -----

आग से जल-जाने पर -----
__________________________________________________
सिर्फ नारियल का तेल ही लगातार लगते
रहने से जलने की पीड़ा ठीक होती है
फफोले भी नहीं पड़ते,यहाँ तक कि लगातार
लगते रहने से जलने के निशान तक भी
गायब हो जातें है.चुने का पानी लगाने से
भी यही लाभ मिलता है.

कोई टिप्पणी नहीं: