शुक्रवार, 19 दिसंबर 2014

रोज बनाकर पिएं पुदीने वाली चाय, ये हैं गर्मी में इसे पीने के जबरदस्त फायदे


रोज बनाकर पिएं पुदीने वाली चाय, ये हैं गर्मी में इसे पीने के
जबरदस्त फायदे
___________________________________________________
गर्मी में पुदीना खाने का टेस्ट बढ़ाने के लिए उपयोग में
लाया जाता है। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि ये एक बहुत
अच्छी औषधि भी है यह गर्मी झेलने की शक्ति रखता है। पुदीने
को गर्मी और बरसात की संजीवनी बूटी कहा गया है।
इसकी स्वाद और सुगंध दोनों ही बहुत लाभदायक है।
पुदीना विटामिन-ए से भरपूर होता है। पुदीने
की चटनी स्वादिष्ट तो होती ही है, यह सेहत के लिए
भी फायदेमंद है। पुदीने का अर्क दवा के रूप में इस्तेमाल
किया जाता है।
पुदीना कफ, गैस, उल्टी, पेट दर्द, बुखार, दस्त और मतली में बहुत
फायदेमंद होता है। सिरदर्द और त्वचा रोग में लाभकारी होता है।
इसीलिए पुदीने के पौधे में कैफीन नहीं होता है। जिसकी वजह से
यह बहुत सारे रोगों से लड़ने में भी मदद करता है, आइए जानते हैं
पुदीने की चाय पीने से होने वाले फायदों के बारे में ....
- जिन लोगों को गैस व एसिडिटी की समस्या रहती है, उन्हें
खाने के बाद एक कप पुदीना चाय पीना चाहिए। इससे पेट दर्द, गैस
व एसिडिटी जैसी सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं।
- बस, कार और ट्रेन में चक्कर और मतली कि परेशानी होती है
तो इससे बचने के लिए घर से निकलने से पहले एक कप पुदीने की गर्म
चाय पीना चाहिए।
- पुदीना हमारे पाचन तंत्र को स्वस्थ बनाता है, यह दर्द
को भी खत्म करता है। साथ ही, पाचन क्रिया को सुधरता है और
भोजन को पचाने में भी मदद करता है।
- पुदीना पिंपल्स में बहुत लाभदायक होता है। इसमें मेंथोल होता है
जो त्वचा को ठंडक देता है, इसकी शीतलता तैलीय
त्वचा को सॉफ्ट बना देती है।
- स्किन पर जलन की समस्या में पुदीना चाय दवा का काम
करती है। यह चकत्ते, जलन, कीड़े के काटने, खुजली और त्वचा में सूजन
जैसी त्वचा समस्याओं का इलाज करने में भी सहायक है।
- पुदीने की चाय के नियमित इस्तेमाल से बाल खूबसूरत होने लगते
हैं। इसकी चाय में कुछ ऐसे भी गुण होते हैं, जिससे बाल चमकीले और
घने हो जाते हैं।
- गर्मी के मौसम में लू लगने से बचने के लिए पुदीने
की चटनी को प्याज डालकर बनाएं। अगर इसका सेवन नियमित रूप
से किया जाए तो लू लगने की आशंका खत्म हो जाती है।
- नमक के पानी के साथ पुदीने के रस को मिलाकर कुल्ला करें
तो गले की खराश और आवाज का भारीपन दूर हो जाता है।
आवाज साफ हो जाती है।
- एक गिलास पानी में 8-10 पुदीने की पत्तियां, थोड़ी-
सी काली मिर्च और जरा सा काला नमक डालकर उबालें। 5-7
मिनट उबालने के बाद पानी को छानकर पिएं, खांसी, जुकाम और
बुखार से राहत मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: