शुक्रवार, 19 दिसंबर 2014

जोड़ों में कैसा भी दर्द हो ये नुस्खे अचूक है ।

जोड़ों में कैसा भी दर्द हो ये नुस्खे अचूक हैं
अप्राकृतिक जीवनशैली ने शरीर की दंतुरुस्ती को बुरी तरह से
प्रभावित किया है। प्रगति और विकास के नाम पर इंसान ने भले
ही सुख-सुविधा के ढेरों-ढेर साधन जुटा लिये हों लेकिन इस पाने
के एवज में जो खोया है वह उससे भी ज्यादा कीमती था।
चारों तरफ तेजी से फेलते प्रदूषण और नैतिक ह्रास से आधुनिक
इंसान शारीरिक और मानसिक दोनों ही स्तरों पर कमजोर और
खोखला होता जा रहा है।
हर दिन सैकड़ों नई बीमारियां पैदा हो रही हैं।
चिकित्सा विज्ञान जब तक एक रोग का इलाज खोज पाता है,
तब तक चार नए रोग सीना तान कर खड़े हो जाते हैं।
जोड़ों का दर्द हो भी गलत खान-पान और प्रदूषण के दुष्प्रभाव
का ही एक नतीजा है। असल में हमार शरीर इस प्रकृति का ही एक
हिस्सा है। इसलिये शरीर से जुड़ी समस्याओं का समाधान भी हमें
प्रकृति की गोद में ही मिल सकता है। आइये देखते हैं जोड़ों के दर्द
का क्या है उत्तम समाधान....
- दो तीन दिन के अंतर से खाली पेट अरण्डी का 2 से 20 मि.ली.
तेल पियें। इस दौरान चाय-कॉफी न लें। साथ में दर्दवाले स्थान पर
अरण्डी का तेल लगाकर, उबाले हुए बेल के पत्तों को गर्म-गर्म
बाँधने से वात-दर्द में लाभ होता है।
- निर्गुण्डी के पत्तों का 10 से 40 मि.ली. रस लेने से
अथवा सेंकी हुई मेथी का कपड़छन चूर्ण तीन ग्राम, सुबह-शाम
पानी के साथ लेने से वात रोग में लाभ होता है। यह
मेथीवाला प्रयोग घुटने के वातरोग में भी लाभदायक है। साथ में
वज्रासन करें।
- अच्युताय संधिशूलहर योग चूर्ण से जोड़ो व कमर का दर्द ठीक
होता है ।हड्डियाँ व नसे मजबूत बनती है । गठिया,मधुमेह,सा
यटिका व मोटापे आदि में लाभदायी ।
- लहसुन की 10 कलियों को 100 ग्राम पानी एवं 100 ग्राम दूध में
मिलाकर पकायें। पानी जल जाने पर लहसुन खाकर दूध पीने से दर्द
में लाभ होता है।
- 250 मि.ली. दूध एवं उतने ही पानी में दो लहसुन की कलियाँ,
1-1 चम्मच सोंठ और हरड़ तथा 1-1 दालचीनी और
छोटी इलायची डालकर पकायें। पानी जल जाने पर वही दूध
पीयें।
- सिंहनाद गुगल की 2-2 गोली सुबह, दोपहर व शाम पानी के
साथ लें।
'चित्रकादिवटी' की 2-2 गोली सुबह-शाम अदरक के साथ 20
मि.ली. रस व 1 चम्मच घी के साथ लें।
विशेष:
अपनी क्षमता के अनुसार सुबह के समय आसन विशेषकर सूर्य
नमस्कार और प्राणायाम करने से जोड़ों के दर्द से स्थाई रूप से
छुटकारा पाया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: