**काली मिर्च **
✏- खांसी होने पर आधा चम्मच काली मिर्च का चूर्ण और
आधा चम्मच शहद मिलाकर दिन में 3-4 बार चाटें। खांसी दूर
हो जाएगी।
✏- गैस की शिकायत होने पर एक कप पानी में आधे नीबू का रस
डालकर आधा चम्मच काली मिर्च का चूर्ण व आधा चम्मच
काला नमक मिलाकर नियमित कुछ दिनों तक सेवन करने से गैस
की शिकायत दूर हो जाती है।
✏गला बैठना : काली मिर्च को घी और मिश्री के साथ
मिलाकर चाटने से बंद गला खुल जाता है और आवाज़
सुरीली हो जाती है। आठ-दस काली मिर्च पानी में उबालकर
इस पानी से गरारे करें, इससे गले का संक्रमण खत्म हो जाएगा।
✏त्वचा रोग : काली मिर्च को घी में बारीक पीसकर लेप करने
से दाद-फोड़ा, फुंसी आदि रोग दूर हो जाते हैं।
✏- खांसी होने पर आधा चम्मच काली मिर्च का चूर्ण और
आधा चम्मच शहद मिलाकर दिन में 3-4 बार चाटें। खांसी दूर
हो जाएगी।
✏- गैस की शिकायत होने पर एक कप पानी में आधे नीबू का रस
डालकर आधा चम्मच काली मिर्च का चूर्ण व आधा चम्मच
काला नमक मिलाकर नियमित कुछ दिनों तक सेवन करने से गैस
की शिकायत दूर हो जाती है।
✏गला बैठना : काली मिर्च को घी और मिश्री के साथ
मिलाकर चाटने से बंद गला खुल जाता है और आवाज़
सुरीली हो जाती है। आठ-दस काली मिर्च पानी में उबालकर
इस पानी से गरारे करें, इससे गले का संक्रमण खत्म हो जाएगा।
✏त्वचा रोग : काली मिर्च को घी में बारीक पीसकर लेप करने
से दाद-फोड़ा, फुंसी आदि रोग दूर हो जाते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें