बुधवार, 18 फ़रवरी 2015

-"स्वाईन फ्लु" रोधक काढा-


आवश्यक घटक-
७ ईलायची
७ लौंग
७ तुलसी के पते
१ छोटा टुकडा अदरक
१/४ (चौथाई) छोटा चम्मच हल्दी
१ मध्यम टुकडा दाल चीनी
१/४ (चौथाई) छोटा चम्मच
काला नमक
४ कप पानी में सब को उतना ऊबाले
कि पानी एक कप रह जाए ।
छान कर काँच की शिशी में भर लें,
सुबह निवर्त होने के पश्चात खाली
पेट दौ-दौ चम्मच ३ दिन सेवन करें ।
जन सेवा के लिए
ज्यादा से ज्यादा फोरवर्ड करें ।

कोई टिप्पणी नहीं: