- दाँतों में पायरिया की समस्या है तो नीम की दातुन
को हल्दी में लगा लगा कर दाँतों की सफाई रोज दो बार करनें से
एक सप्ताह में ही लाभ मिलने लगता है।
- दाँत हिलते हैं तो सेंधा नमक में लौंग का तेल मिलाकर मसूढों और
दाँतों की रोज दो बार मालिश करवायें।
- दाँतों पर पीलापन ज्यादा है तो समुन्द्रझाग और बहुत
थोडा सा खाने का सोडा मिलाकर रोज एक बार मंजन करवायें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें