1.
नींबू- आधा नींबू लेकर उसे रोजाना अपनी त्वचा पर
रगड़े। यह एक ब्लीचिंग एजेंट है, जिससे घर पर
ही आपकी त्वचा गोरी बन जाएगी।
2.
आलू- आलू का रस निकालकर अपनी त्वचा पर पर
रोजाना लगाएं। इससे भी काफी फर्क महसूस होगा।
3.
टमाटर- टमाटर के गूदे को निकाल कर चेहरे और गर्दन पर
लगाइए। इससे त्वचा साफ होगी।
4.
शहद- आधा चम्मच शहद लें और उसमें चुटकी भर
दालचीनी डाल कर चेहरे पर लगाएं। कुछ देर बाद
चेहरा धो लें।
5.
खीरे का रस - खीरे का रस निकाल कर उसे चेहरे
या त्वचा पर लगाएं। यह ऑयली त्वचा के लिए
अच्छा होता है।
6.
दही- चेहरे पर दही लगाएं और कुछ देर बाद चेहरा धो लें।
रंग साफ लगने लगेगा।
7.
नारियल पानी- चेहरे पर नारियल पानी लगाने से दाग
धब्बे हल्के होते हैं।
8.
बादाम तेल- अपनी त्वचा पर बादाम तेल या जैतून तेल से
मालिश करें। आधे घंटे बाद चेहरा धो लें। इसमें आप
थोड़ा सा केसर भी मिक्स कर सकते हैं। चेहरा चमकने
लगेगा।
9.
पपीता- पपीता, शहद ,दूध और मिल्क पाउडर को एक साथ
मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। इससे असर जरूर दिखाई देगा।
10.
चंदन पाउडर- चंदन पाउडर को बादाम तेल के साथ मिक्स
करके चेहरे पर लगाएं। स्किन हेल्दी हो जाएगी।
शुक्रवार, 27 फ़रवरी 2015
कुछ घरेलू उपाये...
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें