बुधवार, 25 फ़रवरी 2015

शराब की आदत छुड़ाने हेतु

1) जब शराब पीने की इच्छा हो तब किशमिश का १-१ दाना मुंह
में डालकर चूसें | किशमिश का शरबत पीने से भी दिमाग
को ताकत मिलेगी और धीरे-धीरे शराब छोड़ने की क्षमता आ
जायेगी l साथ ही इस मंत्र का जप करें : - "" ॐ ह्रीं यं यश्वराये
नमः "" अथवा जब शराबी निद्रा में
हो तो कुटुम्बी उसकी चोटी वाले भाग में देखते हुए मन ही मन
इसका जप करें l
Rishi Prasad - Nov. 2005
2) जिन्हें शराब पीने की आदत हो वो रोज शराब की जगह
गौझरण अर्क पियें । इससे उनकी शराब की लत छूट जाएगी, साथ
ही उनकी कई बीमारियाँ भी दूर होंगी ।
Rajokari 30th Nov. 10
3) बेटा-बेटी कोई बात नहीं मानते तो उनको टोको मत । आप
गहरा श्वास लेकर रोको ... सुबह ... और एक बार गायत्री मंत्र मन में
जप करो और संकल्प करो ... मेरा बेटा जिद छोड़ दें ..या अमुक
व्यक्ति शराब पीता है ... शराब छोड़ दें ... संकल्प कर के श्वास
छोड़ो ... दुबारा गहरा श्वास लेकर रोके ... अपना शुभ संकल्प करके
रोकें और फिर छोड़े .... ऐसे ५ बार रोज कीजिये ...
जितना आपका संकल्प पक्का उतना रिजल्ट जल्दी आयेगा ।
- श्री सुरेशानंदजी Etah 4/12/2011
4) नशा निवारक : शराबी प्राय: नशे की झोंक में इतनी शराब
पी जाता है की उसका यकृत नष्ट होकर मृत्यु का कारन बन
सकता है | इस स्थिति में ताजे पानी में खजूर को अच्छी तरह मसलते
हुए शरबत बनायें | यह शरबत पीने से शराब का विषैला प्रभाव नष्ट
होने लगता है |

कोई टिप्पणी नहीं: