गोरखमुंडी (चित्र देखे ) 100 ग्राम ले। ये जड़ी बूटी बेचने वालों से
आसानी से मिल जाती है।
इसे पीस ले। आसानी से पीस जाती है।
1 कप पानी को उबाले। उबलते पानी मे एक चम्मच गोरखमुंडी
का पाउडर डाल दे।
बर्तन को ढक दें। आंच बंद कर दे।
5 मिनट बाद छान कर पी ले। सुबह शाम 2 समय ले। यदि कड़वी
दवा न पी सके तो मीठा मिला ले। यदि कब्ज भी हो तो
आरोग्यवर्धिनी वटी (दिव्य फार्मेसी ) 1/2 ग्राम पानी के
साथ सोते समय ले।
7-8 दिन मे मुहासे गायब हो जाएंगे। दवा 1 महिना ले ।
यदि ये दवा 6 महीने ले तो चश्मा उतर जाएगा। नजर कि
कमजोरी दूर हो जाएगी।
स्थायी लाभ के लिए हर दिन सुबह शीर्षासन करे 1-5 मिनट
तक।
लगाने के लिए Azithromycin Ointment लगाएँ।
कील मुहासों के स्थायी दाग हटाने के लिए कैशोर गुगुल (दिव्य
फार्मेसी ) 2-2 गोली गर्म पानी से ले। 6 महीने मे स्थायी दाग
भी हट जाएंगे।
चीनी +मैदा+चाय+अचार+इमली+ अमचूर न खाएं।
जिसे भी इस चिकित्सा से लाभ हो वह अपना अनुभव जरूर लिखें
गुरुवार, 26 मार्च 2015
कील मुहाँसे और फुंसी के 100% सफल चिकित्सा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें