कब्ज की समस्या होने पर रात को सोते
समय 4-5 काली मिर्च को
पीसकर 1 गिलास दूध में मिलाकर
पीने से कब्ज में आराम मिल जाता है।
काली मिर्च के पाउडर में शहद में
मिलाकर चाटने से याददाश्त बढ़ती है।
काली मिर्च को घी में
बारीक पीसकर लेप करने से
दाद-फोड़ा, फुंसी आदि रोग दूर हो
जाते हैं।
1 चम्मच शहद, काली मिर्च और एक पिंच
हल्दी पाउडर मिलाकर खाने से कफ
की परेशानी से
काफी राहत मिलती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें