हमारी किडनी एक बेहतरीन फ़िल्टर हैं जो सालो से
हमारे खून की गंदगी को साफ़ करने का काम करती हैं
मगर हर फ़िल्टर की तरह इसको भी साफ़ करने की ज़रुरत हैं
ताकि ये और भी अच्छा काम करे।
आज हम आपको बता रहे हैं इसकी सफाई के बारे में और
वह भी सिर्फ 5 रुपैये में।
एक मुट्ठी भर धनिया लीजिये इसको छोटे छोटे टुकड़ो
में काट ले और अच्छी तरह धुलाई कर ले। फिर एक बर्तन
में १ लीटर पानी डाल कर इन टुकड़ो को डाल दे, 10 मिनट
तक धीमी आंच पर पकने दे, बस अब इसको छान ले और ठंडा
होने दो अब इस ड्रिंक को हर रोज़ एक गिलास खाली पेट
पिए। आप देखेंगे के आपके पेशाब के ज़रिये सारी
गंदगी बाहर आ रही हैं।
NOTE : - इसके साथ थोड़ी से अजवायन डाल ले तो सोने
पे सुहागा हो जाए।
अब समझ आया के हमारी माँ अक्सर धनिये की चटनी
क्यों बनती थी और हम आज उनको old fashion कहते हैं।
शुक्रवार, 26 जून 2015
किडनी को साफ़ करे वह भी सिर्फ 5 रुपैये में।
पेट में दर्द होने का उपाय...
पेट में दर्द होना एक आम समस्या है ,जिससे लगभग
सभी व्यक्तियों को जीवन में
बार बार सामना करना पड़ता है | इनके कई अलग अलग
काऱण हो सकते है । पेट दर्द के मुख्य कारण कब्ज का
होना, ज्यादा गैस बनना, अपच, विषाक्त भोजन
सेवन करना आदि सकता हैं।यहाँ पर हम कुछ आसान से
उपाय बता रहे है जिसको करके आप पेट दर्द में आराम
प्राप्त कर सकते है ।
*पेट दर्द मे हींग बहुत ही
लाभकारी है। 5 ग्राम हींग
थोडे पानी में पीसकर पेस्ट
बनाएं। इसे नाभी पर और उसके आस पास
लगायें फिर क़ुछ देर लेटे रहें। इससे पेट की गैस
निकल जायेगी और दर्द में राहत
मिलेगी ।
*जीरा पेट दर्द मे बहुत हि लाभदायक है ।
जीरा को तवे पर भून ले । 2-3 ग्राम
की मात्रा गरम पानी के
साथ दिन मे 3-4 बार लें या वैसे ही
चबाकर खाये शीघ्र लाभ प्राप्त होता
है।
*10 ग्राम तुलसी का रस पीने
से पेट की मरोड़ व दर्द जल्दी
ही ठीक होता है।
*त्रिफला का 100 ग्राम चूर्ण में 75 ग्राम
चीनी मिलालें इस चुर्ण का
5 ग्राम की मात्रा में दिन में 2 -3 बार
पानी के साथ सेवन करें। इससे पेट
की सभी
बीमारियां समाप्त होती
हैं।
*सूखा अदरक को मुहं मे चूसने से पेट दर्द में तुरन्त राहत
मिलती है।
*पेट दर्द में पानी में थोडा सा
मीठा सोडा डालकर पीने
से फ़ायदा होता है।
*बिना दूध की चाय पीने से
भी पेट दर्द में आराम मेहसूस होता हैं।
*अजवाईन तवे पर भून लें। इसको काला नमक के साथ
मिलाकर 2-3 ग्राम गरम पानी के साथ
दिन में 3 बार लेने से पेट के दर्द में शीघ्र
आराम मिलता है।
*एक चम्मच अदरक के रस में 2 चम्मच नींबू का
रस और थोडी सी
चीनी मिलाकर दिन मे 3
बार लेने से भी पेट दर्द में आराम मिलता
है।
*किसी भी पेट दर्द में केला
खाना लाभकारी होता है। केला एक
पोषक आहार होता है। केले का सेवन से पेट दर्द में
शीघ्र आराम मिलता है।
*नींबू के रस में काला नमक,
जीरा, अजवायन चूर्ण मिलाकर दिन में
तीन चार बार लेने से पेट दर्द से आराम
मिलता है।
*हरा धनिया का रस एक चम्मच शुद्ध घी
मे मिलाकर लेने से पेट के दर्द में शीघ्र
आराम मिलता है।
*अनार पेट दर्द मे बहुत लाभदायक माना गया है।
अनार के बीज थोडी मात्रा
में नमक और काली मिर्च के साथ दिन में
दो तीन बार लें।
*मूली की चटनी,
अचार, सब्जी या मूली पर
नमक, काली मिर्च डालकर खाने से पेट के
सभी रोग दूर होते है।
*चौलाई की सब्जी
बनाकर खाने से पेट की सभी
बीमारियां समाप्त होती
है।
*सौंठ का 1 चम्मच चूर्ण और सेंधा नमक को एक
गिलास पानी में गर्म करके
पीने से पेट दर्द खत्म हो जाता है।
*इसबगोल को दूध के साथ रात को सोते वक्त लेते रहने
से पेट के दर्द में आराम मिलता है ।
*प्याज को आग में गर्म करके रस निकाल लें और इस रस
में नमक मिलाकर पीएं। इससे
भी पेट का दर्द ठीक हो
जाता है।
*दो चम्मच ग्राम सौंफ़ रात भर एक गिलास
पानी में गलाएं इसे सुबह
खाली पेट छानकर पीयें पेंट
दर्द मे आराम मिलता है ।
काली मिर्च के फायदे (Benefits Of Black Pepper) :-
कब्ज की समस्या होने पर रात को सोते
समय 4-5 काली मिर्च को
पीसकर 1 गिलास दूध में मिलाकर
पीने से कब्ज में आराम मिल जाता है।
काली मिर्च के पाउडर में शहद में
मिलाकर चाटने से याददाश्त बढ़ती है।
काली मिर्च को घी में
बारीक पीसकर लेप करने से
दाद-फोड़ा, फुंसी आदि रोग दूर हो
जाते हैं।
1 चम्मच शहद, काली मिर्च और एक पिंच
हल्दी पाउडर मिलाकर खाने से कफ
की परेशानी से
काफी राहत मिलती है।